Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsExam Centers Announced for 2025 Bachelor Second Semester in Motihari
स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 2025 को लेकर केंद्रों की सूची जारी

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 2025 को लेकर केंद्रों की सूची जारी

संक्षेप: मोतिहारी में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 2025 के लिए 11 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें पहले और दूसरे पाली में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा...

Sun, 14 Sep 2025 05:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 2025 को लेकर केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, एलएनडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी, मोतिहारी डिग्री इवनिंग कॉलेज मोतिहारी, पंडित उगम पांडेय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एलएनडी कॉलेज, आदर्श चंपारण डिग्री महाविद्यालय कोटवा, एनजीएम डिग्री कॉलेज भेलाही में केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में एनजीएम डिग्री कॉलेज भेलाही, एसएनएस कॉलेज में डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा वीमेंस कॉलेज मोतिहारी व जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार, अशर्फी कुंअर रामरत्न राय कॉलेज कोटवा में आशा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडिज व एसएमवीडी कॉलेज कल्याणपुर , डॉ.एसकेएस वीमेंस कॉलेज में एमएस कॉलेज मोतिहारी, आशा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में राजकीय डिग्री कॉलेज पकड़ीदयाल व एसआरएपी कॉलेज बाराचकिया, आदर्श चंपारण डिग्री कॉलेज कोटवा में एमएसएसजी कॉलेज अरेराज, महावीर उपाध्याय मेमोरियल डिग्री कॉलेज ढाका व रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि, मोतिहारी डिग्री इवनिंग कॉलेज मोतिहारी में एसएनएस कॉलेज मोतिहारी व राजकीय डिग्री महाविद्यालय पकड़ीदयाल में केएसआरएनएस डिग्री कॉलेज मठिया केसरिया, अशर्फी कुंअर रामरत्न राय कॉलेज कोटवा व श्याम नारायण सिंह राम नारायण सिंह डिग्री कॉलेज धरमाहा केसरिया का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

14 व 15 सितंबर की परीक्षा हो गयी है स्थगित: परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। एलएनडी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि 14 व 15 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब 14 व 15 अक्टूबर को होगी। ऐसे में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा अब 18 सितंबर से शुरू होगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी। विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।