ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपारास्नातक में नामांकन शुरू

पारास्नातक में नामांकन शुरू

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पारास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पहले दिन भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक व एमटेक में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।...

पारास्नातक में नामांकन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 04 Jul 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पारास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पहले दिन भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक व एमटेक में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। प्रात: 9 बजे से प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय के जिला स्कूल स्थित अस्थायी परिसर में संबंधित विभागों में उपस्थिति दर्ज कराई। दोपहर 12.30 बजे प्रवेश के लिए योग्य पाए गये विद्यार्थियों का नाम घोषित किया गया। अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच करने के उपरांत योग्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की सूचना शीघ्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें