ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी इमरजेंसी वार्ड की दवा समाप्त

इमरजेंसी वार्ड की दवा समाप्त

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इमरजेंसी में आये जख्मी के इलाज के लिए दवा समाप्ति के कगार पर है। मगर अभी तक दवा की खरीदारी नहीं होने से स्टोर कीपर ने सदर अस्पताल के डीएस को  त्राहिमाम संदेश...

 इमरजेंसी वार्ड की दवा समाप्त
नगर संवाददाता ,मोतिहारीMon, 25 Nov 2019 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इमरजेंसी में आये जख्मी के इलाज के लिए दवा समाप्ति के कगार पर है। मगर अभी तक दवा की खरीदारी नहीं होने से स्टोर कीपर ने सदर अस्पताल के डीएस को  त्राहिमाम संदेश  दिया है। बताते हैं कि मात्र दो चार रोज में  दवा समाप्त हो जायेगी । 
 सदर अस्पताल में इमरजेंसी में इलाज के लिए आये मरीजों के लिए कई प्रकार का आवश्यक दवा का स्टॉक रहता है। मगर कई महीनों से दवा की खरीदारी नहीं होने से दवा का स्टॉक मात्र चार -पांच  रोज के लिए बच गया है। सदर अस्पताल में कई महीनों से पेरिस ऑफ प्लास्टर नहीं है।  बावजूद न तो रोगी कल्याण समिति से दवा की खरीदारी हो रही है और न अन्य फंड से। जिसका प्रभाव सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों पर पड़ रहा है।  मरीज खुद खरीद रहे हैं दवा:  हड्डी टूटने पर मरीज को खुद प्लास्टर ऑफ पेरिस खरीदना पड़ रहा है । वहीं बंध्याकरण कराने आयी महिलाओं को हेपटाइटिस बी की जांच स्वयं प्राईवेट में कराना पड़ रहा है। ठीक ऐसी ही स्थिति इमरजेंसी वार्ड की भी  होने वाली है। इसको लेकर स्टोर कीपर ने सदर अस्पताल डीएस को सावधान किया है कि इमरजेंसी में दवा नहीं होने की स्थिति में सदर अस्पताल में हंगामा भी हो सकता है। कौन कौन सी दवा नहीं है इसकी पूरी सूची सदर अस्पताल डीएस को दे दी गयी है।  सदर अस्पताल में दवा की आपूर्ति बीमएमसीआईएल के द्वारा की जाती  है। मगर स्थिति यह है कि दो माह पहले सदर अस्पताल से इस एजेंसी को इंडेन बना कर दवा की आपूर्ति करने को कहा गया था। मगर अभी तक दवा की आपूर्ति नहीं हो सकी  है।  सदर अस्पताल में दवा की कमी होने पर पांच लाख तक की दवा की स्थानीय स्तर पर खरीदारी होती थी। मगर दवा की खरीदारी में घोटाला व अनियमितता की सूचना  पर फिलहाल दवा की खरीदारी पर रोक लगा दी गयी है। बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, प्लास्टर ऑफ पेरिस, एंटी रेबीज की सूई, बच्चे की दवा, एलर्जी की दवा, चर्म रोग की दवा, इमरजेंसी दवा, कैल्सियम  व डायोलोना सहित अन्य दवा की कमी सदर अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल रही है।कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सीएस डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि दवा की आपूर्ति के लिए सरकार के द्वारा नामित एजेंसी को लिखा गया है। दवा उसी एजेंसी से लेनी है। जल्द ही दवा आयेगी। इसको लेकर फिर से एजेंसी को लिखा गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें