करंट लगने से युवक की मौत
गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सरेया पंचायत में शुक्रवार को बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक पन्ना लाल साह, जो वार्ड नौ के रामजी साह का पुत्र था, चम्पारण तटबन्ध से उतरते समय लटकते बिजली के...

अरेराज। गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सरेया पंचायत के वार्ड ग्यारह में शुक्रवार को बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक सरेया गांव के ही वार्ड नौ के रामजी साह के पुत्र पन्ना लाल साह था। सूचना मिलने पर गोविन्दगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक चम्पारण तटबन्ध से नीचे उतर रहा था। उसी दौरान लटक रहे बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि जिस तार से उस युवक को बिजली की करंट लगी।
उस तार से बिजली की आपूर्ति होना बहुत दिनों से बंद था। केबल वाले तार से गांव में बिजली की आपूर्ति होती है। गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा व एसआई वीरेन्द्र कुमार ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




