एंबुलेंस की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
बाराचकिया के अनुमंडलीय अस्पताल में 65 वर्षीय फुलेश्वरी देवी की एंबुलेंस से कुचलकर मौत हो गई। वह प्रसूति महिला के साथ अस्पताल आई थीं। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने...
बाराचकिया,एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूति महिला के साथ आयी परसौनी खेम गांव के भिखारी राम की पत्नी 65 वर्षीय फुलेश्वरी देवी की अस्पताल के एम्बुलेंस से दब जाने से बीती रात घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। महिला की मौत की खबर से परिजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीणों व स्थानीय लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई। जहां पर परिजनों के विलाप से अस्पताल का पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतका सामाजिक कार्यों समेत पड़ोसियों के सुख-दुख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी। घटना को लेकर बताया गया है कि बीती रात महिला एक प्रसुति महिला के साथ अनुमंडलीय अस्पताल आई थी जहां पर प्रसूता द्वारा बच्चा जनने के बाद जन्मोत्सव गीत गायी थी जिससे पूरे अस्पताल परिसर में हर्ष का माहौल था। इसी दौरान महिला किसी कार्यवश बाहर गई तथा एएनएम प्रशिक्षण हाल के पास बैठी थी। इसी दौरान एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण एम्बुलेंस से कुचल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। वह परसौनी खेम गांव के ही वार्ड 7 निवासी प्रसूती महिला अंशु कुमारी पति श्याम किशोर कुमार की देख रेख में उनके साथ अस्पताल आयी हुई थी। इस घटना से अस्पताल मे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इधर घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात महिला एक प्रस्तुति के साथ अनुमंडलीय अस्पताल आई थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।