ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमौखिक आदेश पर चुनाव पूर्व की गयी थी डस्टबिन खरीदारी

मौखिक आदेश पर चुनाव पूर्व की गयी थी डस्टबिन खरीदारी

सुगौली, निसं। पंद्रहवीं वित्त योजना से खरीद की डस्टबीन के वितरण में व्यापक अनियमितता...

मौखिक आदेश पर चुनाव पूर्व की गयी थी डस्टबिन खरीदारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 21 Jan 2023 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सुगौली, निसं। पंद्रहवीं वित्त योजना से खरीद की डस्टबीन के वितरण में व्यापक अनियमितता बरती गई। प्रखंड विकास अधिकारी के मौखिक आदेश पर डस्टबीन की खरीदारी के बाद उसे बांटने को लेकर कई बार मामला तूल पकड़ने के बाद उसे अंत में बांटा गया। जिसमें बड़े स्तर पर गबन का मामला भी प्रकाश में आया।

इसको लेकर जहां एक तरफ तत्कालीन निवर्तमान मुखिया डस्टबीन के वितरण में अपना वोट भुनाया तो वही दूसरी तरफ इतने के बाद भी पराजित मुखियों इसके वितरण में सुस्ती दिखाई। इसको लेकर नाम नहीं छापने के शर्त पर पंचायत सचिवों ने बताया कि प्रखंड विकास अधिकारी के मौखिक आदेश पर पंद्रहवीं वित्त योजना से मुखियों ने डस्टबीन की खरीदारी की थी। इसको लेकर ग्रामीण अंगद चौधरी, दीपू मिश्रा,संतोष कुमार, माधुरी देवी, संतोष जायसवाल आदि ने बताया कि राशि का दुरुपयोग किया गया। डस्टबीन के वितरण में भी भेद भाव किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें