हनुमान नगर से भाड़ा का गाड़ी लूटकर अज्ञात अपराधी फरार
कल्याणपुर के निकट निसं हनुमान नगर में शनिवार रात एक इनोवा गाड़ी के चालक के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की और गाड़ी तथा 4 हजार रुपये लूट लिए। चालक समसूल मियां ने रामगढवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।...

कल्याणपुर।निसं हनुमान नगर के निकट शनिवार की देर रात रक्सौल से भाड़ा पर लेकर आए इनोवा गाड़ी के चालक के साथ अज्ञात अपराधियो द्वारा मारपीट कर गाडी व रूपया छिनने को लेकर रामगढवा थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव निवासी समसूल मियां ने थाने मे दिए आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार शनिवार की रात्रि 9 बजे इनोवा गाडी रक्सौल से पांच अज्ञात लोगो ने चकिया से पांच किलोमीटर आगे जाने के लिए भाड़ा किया। चकिया पहुंचने पर वृंदावन रोड से आगे ले गए। इस दौरान हनुमान नगर के निकट गाड़ी रोकवाकर गाड़ी का चाबी ,मोबाइल ,साथ साथ पौकेट से 4 हजार रुपया नकद निकाल लिया। उनके साथ मारपीट कर गाडी लूट नारायणपुर की तरफ भाग निकला। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।