एईएस को लेकर अलर्ट मोड में रहें डॉक्टर: डीएम
मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को एईएस व जेई...

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को एईएस व जेई को लेकर जिला टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की।
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि एईएस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ डॉक्टर्स अलर्ट मूड में रहें । रक्सौल क्षेत्र में सुअरों के संक्रमण पर निगरानी के लिए नगर आयुक्त व जिला पशुपालन पदाधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि संक्रमित सुअरों का डंपिंग सही तरीके से करें । साथ ही उन क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन भी करना सुनिश्चित करें । जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लोगों से अपील की गई है कि संक्रमित सुअरों के मांस से परहेज़ करें । उन्होंने कहा कि जिले भर में कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाएं। सीएस ने बताया कि जिले भर में एईएस के 12 केस पाए गए हैं । सभी का बेहतर उपचार किया जा रहा है। एईएस से किसी की भी मृत्यु की सूचना नहीं मिली है । एईएस से बचाव के लिए जिले भर में चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही प्रचार प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । एईएस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में पीकू वार्ड पूर्णत: कार्यरत है ।
