जिलास्तरीय अधिकारी क्षेत्र का करें भ्रमण:डीएम
मोतिहारी में, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रसूता की प्रोत्साहन राशि के बकाया पर नाराजगी...

मोतिहारी, नगर संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की चल रही योजनाओं से लेकर मरीज को मिलने वाली सुविधा और प्रसूता के प्रसव तक व्यवस्था तक की जानकारी डीएम ने ली। इस दौरान उन्होने जिला स्तरीय सभी अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए एक टीम बनाने का निर्देश सीएस को दिया। साथ ही औचक निरीक्षण की रिपोर्ट सीएस सहित डीएम कार्यालय को देने का नर्दिेश दिया। बताते हैं कि सदर अस्पताल में सबसे अधिक प्रसूता का प्रोत्साहन राशि के बकाया पर नाराजगी जताई और भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में पूरी योजना की उपलब्धियों की जानकारी जिला अनुश्रवण अधिकारी अमानुल्लाह ने दी।जानकारी
देने के क्रम में पाया गया कि प्रसूता का गर्भ से लेकर प्रसव तक चार बार फॉलोअप करना है जो नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते प्रसव के समय प्रसव में परेशानी होती है।बताते हैं कि डीएम ने इसका सख्ती से पालन कराने के लिए सीएस को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




