ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीडीएम ने खुद संभाली वाहन जांच की कमान

डीएम ने खुद संभाली वाहन जांच की कमान

कलेक्ट्रेट गेट पर शनिवार को डीएम रमण कुमार ने स्वयं वाहन जांच की कमान संभाल ली। इस दौरान हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य वांछित कागजातों की जांच की...

डीएम ने खुद संभाली वाहन जांच की कमान
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 10 Nov 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट गेट पर शनिवार को डीएम रमण कुमार ने स्वयं वाहन जांच की कमान संभाल ली। इस दौरान हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य वांछित कागजातों की जांच की गयी। जांच के क्रम में नियम विरुद्ध वाहन चलाने के आरोप में 123 लोगों से 82 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। जुर्माने की राशि और बढ़ने की उम्मीद है। इसमें कलेक्ट्रेट कर्मी व अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

जांच में सबसे अधिक हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्यूरेंस आदि कागजातों की जांच की जा रही थी। मौके पर अपर समाहत्र्ता कुमार मंगलम,डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल,जिला उप निर्वाचन अधिकारी द्वारिका रविदास आदि थे।

इधर, डीएम के द्वारा की जा रही वाहनों की जांच से दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन चालक तो जांच की भनक लगते ही दूसरे रास्ते से जाते हुए देखे गये। कई लोग तो वाहन के कागजातों को दुरुस्त कराने में लग गये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें