ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीडीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा

डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष सोमवार को...

डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 11 Jul 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष सोमवार को अरेराज अनुमंडल अंतर्गत हरसिद्धि व पहाड़पुर प्रखंड में विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे । विगत10 जुलाई को ग्राम बवरिया पहाड़पुर व शाहनगर हरसिद्धि में दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट की घटना के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।

डीएम व एसपी ने पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि दोनों पक्षों के साथ समझौता बैठक कर क्षेत्र में शांति व सद्भावना को कायम रखेंगे । एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज संजीव कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा तौकीर किब्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें