डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा
मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष सोमवार को...

मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ कुमार आशीष सोमवार को अरेराज अनुमंडल अंतर्गत हरसिद्धि व पहाड़पुर प्रखंड में विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे । विगत10 जुलाई को ग्राम बवरिया पहाड़पुर व शाहनगर हरसिद्धि में दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट की घटना के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।
डीएम व एसपी ने पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि दोनों पक्षों के साथ समझौता बैठक कर क्षेत्र में शांति व सद्भावना को कायम रखेंगे । एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज संजीव कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा तौकीर किब्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
