ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीजिला की टीम ने कोरोना पॉजिटिव के शव को दफनाया

जिला की टीम ने कोरोना पॉजिटिव के शव को दफनाया

ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव शव को शनिवार को जिला से आयी टीम ने नदी किनारे दफना दिया। शव को दफनाने के लिए शुक्रवार से ही प्रयास किया जा रहा था लेकिन कोई भी ग्रामीण उसे दफनाने...

जिला की टीम ने कोरोना पॉजिटिव के शव को दफनाया
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 08 Aug 2020 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव शव को शनिवार को जिला से आयी टीम ने नदी किनारे दफना दिया। शव को दफनाने के लिए शुक्रवार से ही प्रयास किया जा रहा था लेकिन कोई भी ग्रामीण उसे दफनाने के लिए तैयार नहीं हुए। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे लेकिन कोई भी शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसको लेकर ढाका से लेकर जिला तक के अधिकारी तक बात पहुंची। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर शनिवार को यूनिसेफ के एसएमसी डा.धर्मेन्द्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एस एम ओ डा. सुभान अली, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अमीत अचल, भारत भूषण, डा. मनीष ठाकुर, डा.ए रहमान, यूनिसेफ के बीएमसी भागेश्वर चौधरी, पूर्व प्रमुख मनोज जयसवाल की उपस्थिति में जिला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा पीपीई किट पहन मृतक के शव को लालबकेया नदी के किनारे दफनाया गया। मौके पर प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें