ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीआयुष्मान भारत योजना की राशि का हुआ वितरण

आयुष्मान भारत योजना की राशि का हुआ वितरण

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 450 मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच शनिवार को पैकेज के तहत प्राप्त राशि का वितरण किया...

आयुष्मान भारत योजना की राशि का हुआ वितरण
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 08 Feb 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 450 मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच शनिवार को पैकेज के तहत प्राप्त राशि का वितरण किया गया।

सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों के बीच 3.29 लाख का चेक वितरित किया। उक्त राशि चिकित्सा कर्मियों को 1 जुलाई 2018 से 30 सितम्बर 2019 के बीच आयुष्मान भारत योजना के तहत 450 मरीजों के इलाज पैकेज के रूप में वितरित किया गया है। उक्त राशि मे करीब डेढ़ लाख की राशि 203 आशा कार्यकर्ताओं के बीच तथा शेष राशि का भुगतान चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के बीच किया गया है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, अस्पताल प्रबंधक विजय कुमार झा, डॉ. एचपी ठाकुर, डॉ. अनुपम, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. वन्दना शर्मा, डॉ. ए कमाल, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. नागमणि सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, डीपीएम अमित अचल सहित अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें