ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीकोटवा में किसानों की समस्या और समाधान पर चर्चा

कोटवा में किसानों की समस्या और समाधान पर चर्चा

कोटवा | निज संवाददाता प्रखंड के दिपउ स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को किसान

कोटवा में किसानों की समस्या और समाधान पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 19 Jan 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटवा | निज संवाददाता

प्रखंड के दिपउ स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को किसान सलाहकारों एवं किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आत्मा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने किया।बैठक में किसानों के समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा कि गई। किसानों की समस्याओं में मुख्य रूप से जलजमाव से फसलों की क्षति, नए तकनीक से मखाना, मशरूम एवं मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण पर सहमती जताई गई। वही गन्ना के समय पर भुगतान नहीं होने, किसानों द्वारा उगाए गए फसलों का समय पर खरीद - बिक्री एवं सही बाजार का नहीं होना इत्यादि समस्याएं उभर कर सामने आया। इसके समाधान की जरूरत पर बल दिया गया। कई किसानों ने कहा कि जब तक इन सभी समस्याओं का निदान नहीं किया जयेगा तब तक किसानों की हालत में सुधार नहीं हो सकता। बैठक में जिप सदस्य मनोज मुखिया, बीटीएम रवीश कुमार, बी ए ओ पारसनाथ काजी सहित किसान सुनील सिंह, सुधांशु शेखर, त्रिलोकी ठाकुर, शशिभूषण कुमार सहित कई किसान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें