ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीखुलासा: दिल्ली ले जानी थी चरस

खुलासा: दिल्ली ले जानी थी चरस

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़वा के सेमर चौक के पास पकड़े गये चरस तस्कर चरस...

खुलासा: दिल्ली ले जानी थी चरस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 21 Jan 2023 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़वा के सेमर चौक के पास पकड़े गये चरस तस्कर चरस की खेप लेकर नेपाल से दिल्ली जाने की फिराक में था। बरामद पांच किलो बहतर ग्राम चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से उपर आंकी गयी है। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर पन्नालाल दास ने खुलासा किया है कि वह सुगौली से ट्रेन पकड़ने वाला था। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल में जुटी है किन शहरों से उसका लिंक है। लोकल स्तर पर कितने लोग उसके सम्पर्क में है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि चरस की खेप लेकर नेपाल से रक्सौल पहुंचा और वहां से बस से रामगढ़वा पहुंचा। इस बीच सेमर चौक पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देख पैदल ही भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर तस्कर को पकड़ लिया। बीस जनवरी को सेमर चौक रामगढ़वा के पास पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची। चौक पर चाय पी रहे कुछ लोगों में एक युवक चाय फेंककर खेत की ओर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा करने लगा। युवक को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से पुराना झोला मिला जिसमें वह चरस रखा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल से चरस की खेप लेकर रक्सौल पहुंचा। वहां से बस से रामगढ़वा सेमर चौक पर उतर गया। वहां चाय पीने के बाद वह बस से सुगौली जाता और वहां से ट्रेन से दिल्ली जाने की प्लानिंग थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े