Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीDhaka Block Cook Union Forms Committee Protests NGO Control of MDM Scheme

रसोइया संघ के सम्मेलन में कमेटी का किया गया गठन

ढाका प्रखंड रसोइया संघ का सम्मेलन हुआ, जिसमें नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। शंभू राउत को अध्यक्ष, रंजू देवी को सचिव चुना गया। संघ ने बीआरसी पर प्रदर्शन कर एनजीओ का विरोध जताया। संघ ने सरकार से...

 रसोइया संघ के सम्मेलन में कमेटी का किया गया गठन
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 29 Aug 2024 05:43 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड रसोइया संघ का सम्मेलन गुरूवार को ढाका में हुआ। सम्मेलन में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें शंभू राउत को अध्यक्ष, रंजू देवी को सचिव व बिगन राम को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन के बाद अपनी मांगों को लेकर रसोइया संघ ने बीआरसी पर प्रदर्शन कर एनजीओ का विरोध जताया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव दिनेश कुशवाहा ने कहा कि मोदी, नीतीश सरकार रसोइया को 1650 रूपये के पगार पर गुलाम सा व्यवहार कर रही है। रसोइया का मानदेय बढ़ाने के बजाए उनकी नौकरी छिनने पर आमदा है। एमडीएम योजना को एनजीओ को सौंप देने का कुचक्र रचा गया है। रसोइया संघ एनजीओ के खिलाफ 25 अगस्त से 18 सितम्बर तक बीआरसी स्तर पर प्रदर्शन कर 19 सितम्बर को डीएम के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगी। वहीं जिला कोषाध्यक्ष छविलाल महतो व नवनिर्वाचित सचिव रंजू देवी ने कहा कि सरकार को रसोइया को दस हजार रूपये न्यूनतम मजदूरी देना होगा। कार्यक्रम में शंभू राम, बिगन राम, सीता देवी, आसिया देवी, रामएकबाल साह, रामभरोस राम, चंद्रमा देवी, प्रभा देवी, रीना देवी, कृष्णा देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, निर्मला देवी, लालती देवी, सगीरा खातून, रूआबजा खातून, सहाना बेगम, मेहरूननेशा, नाजरा खातून आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें