सावन की तीसरी सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन की तीसरी सोमवारी पर मधुबन में श्रद्धालु भक्तों ने भर दिए शिवालय, जलाया शिवलिंग पर जल, गुंजाया मंदिर में भोलेनाथ का नाम।
मधुबन। सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालु भक्तों के आस्था का सैलाब शिवालयों में उमड़ा रहा। अहले सुहब से ही श्रद्धालु भक्तों का मधुबन के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धा व विश्वास के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक जारी रहा। शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भक्तों के आने-जाने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। इस दौरान भगवान शिव की गीतों व बोल बम के नारे से मंदिर गुंजायमान है। कई श्रद्धालु भक्त कांवर यात्रा के साथ नदियों से जलबोझी कर शिवालयों में जलाभिषेक किए। भक्तों ने फलाहार रहकर भगवान भोलेनाथ की उपासना की। पंडित चंद्रमोहन तिवारी ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा करने से घर में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।