Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीDevotees throng Shiv temple in Bishahi village for Jalabhishek on third Monday of Sawan
तीसरी सोमवारी पर एक सौ आठ शिवलिंग के जलाभिषेक को उपड़ी भीड़
प्रखंड के मनकररिया पंचायत के बिषही गांव में स्थित एक सौ आठ शिवलिंग मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु ने पूरे दिन जलाभिषेक किया। मंदिर में भगवान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 05:42 PM
पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड के मनकररिया पंचायत के बिषही गांव स्थित मनसापूर्ण एक सौ आठ शिवलिंग मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों महिला -पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से पूरा दिन जलाभिषेक करता रहा।इस दौरान पूरा मंदिर परिक्षेत्र,जय शिव,ओम नम: शिवाय व हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा।अहले सुबह ही भगवान भोलेनाथ के एक सौ आठ शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत अहले सुबह तीन बजे ही मन्दिर का पट खोल दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।