जलहा में बिजली कटौती पर प्रदर्शन
संग्रामपुर, निज संवाददाता। जलहा गांव में लगातार हो रही बिजली में कटौती से ग्रामीणों...
संग्रामपुर, निज संवाददाता। जलहा गांव में लगातार हो रही बिजली में कटौती से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसको लेकर जिले के गांधी ग्राम जलहां में नाराज दर्जनों गामीणो ने गांधी जी के मूर्ति के समीप सोमवार को प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि एक तो प्रचंड गर्मी और दूसरे में बिजली की कटौती सभी ग्रामीणों के जीवन कष्टमय हो गया है । संध्या के समय बिजली की कटौती से खाना बनाने वाली महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्र के पढ़ने वाले विद्यार्थी को सबसे अधिक समस्या से जूझना पड़ता है । विरोध प्रदर्शन करने वालो में ग्रामीण कृष्ण भगत,सकील अहमद,अमरदीप प्रसाद,चंद्रमा महतो,चंदन सिंह थे।
