ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमतदान में भागीदारी से ही लोकतंत्र बनेगा मजबूत: डीएम

मतदान में भागीदारी से ही लोकतंत्र बनेगा मजबूत: डीएम

लोकसभा चुनाव 2019 में सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इसमें युवा मतदाताओं की भूमिका अहम है। यह बातें डीएम रमण कुमार ने शुक्रवार को नगर भवन के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित...

मतदान में भागीदारी से ही लोकतंत्र बनेगा मजबूत: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 25 Jan 2019 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019 में सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इसमें युवा मतदाताओं की भूमिका अहम है। यह बातें डीएम रमण कुमार ने शुक्रवार को नगर भवन के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कही। उन्होंने युवाओं को अपने माता पिता को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया। डीएम ने कहा कि केबीसी विजेता सुशील कुमार को डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन बनाया गया है,जिसपर भारत निर्वाचन आयोग ने भी मुहर लगायी है। इनकी अगुआई में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर वोटर्स को जागरूक किया जाएगा,ताकि मतदान प्रतिशत को बढाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर चंपारण के प्रण नामक लोगो का विमोचन किया। साथ ही सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मतदान में निश्चित रूप से भाग लेने की शपथ भी दिलाई गयी। चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम ने पुरस्कृत किया। संचालन जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास ने किया। मौके पर लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का सम्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया गया। इस अवसर पर एडीएम कुमार मंगलम,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,मोतिहारी 19 के निर्वाचक पदाधिकारी अजीत कुमार,हरसिद्धि 13 के निर्वाचक पदाधिकारी,डीटीओ दिलीप अग्रवाल,सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू,केबीसी विजेता सुशील कुमार,डीईओ रामकुमार शर्मा सहित अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें