ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय

पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय

आंगनबाड़ी केंद्रों पर चालू माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। ऊपरी आहार इस वर्ष का थीम होगा। छह माह से लेकर दो साल तक के बच्चों...

पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 11 Sep 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी केंद्रों पर चालू माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। ऊपरी आहार इस वर्ष का थीम होगा। छह माह से लेकर दो साल तक के बच्चों के संपूर्ण मानसिक व शारीरिक विकास के लिए छह माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की उपयोगिता बढ़ जाती है। इस बाबत बाल विकास परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में आईसीडीएस के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, जीविका, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, नेहरू युवा केंद्र और महादलित विकास विभाग भी सहयोग करेंगे। साथ ही प्रखण्ड कार्यरत समन्वयक,परियोजना सहायक, स्वस्थ भारत प्रेरक, पीरामल फ़ाउंडेशन, केयर इंडिया और यूनिसेफ के कर्मी भी पोषण माह को सफल बनाने में योगदान देंगे। प्रखण्ड स्तर पर लगेगा पोषण मेला चौथे सप्ताह में प्रखंड स्तर पर पोषण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्टॉल लगाकर पोषण संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रभारी सीडीपीओ जय माला कुमारी ने बताया कि केन्द्रों पर प्रभात फ़ेरी पोषण पर समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रभात फ़ेरी का आयोजन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें