ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीडीलरों को कम मिलता है केरोसिन

डीलरों को कम मिलता है केरोसिन

किरासन तेल के थोक विक्रेता के यहां नोजल नहीं लगने से डीलरों को प्रति ड्रम पन्द्रह से बीस लीटर कम किरासन तेल मिलता है। बार बार कहने के बावजूद भी नोजल नहीं लगाया जा रहा है। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की...

डीलरों को कम मिलता है केरोसिन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 30 Jul 2017 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

किरासन तेल के थोक विक्रेता के यहां नोजल नहीं लगने से डीलरों को प्रति ड्रम पन्द्रह से बीस लीटर कम किरासन तेल मिलता है। बार बार कहने के बावजूद भी नोजल नहीं लगाया जा रहा है। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की ढाका में शनिवार को हुयी बैठक में यह मामला नूर आलम खां व अफरोज आलम ने उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष एसडीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि थोक विक्रेता द्वारा नोजल खरीद लिया गया है लेकिन एनओसी नहीं मिलने के कारण नोजल नहीं लग रहा है। पंचायतों में पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक नहीं होने पर एसडीओ ने कहा कि यदि मुखिया बैठक नहीं बुलाते हैं तो समिति के अन्य सदस्य भी बैठक बुलाकर उसमें प्रस्ताव पारित कर रिपोर्ट दे सकते हैं। प्रत्येक महीने के अंतिम शुक्रवार को बैठक बुलाया जाना है। इसके लिए सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्र व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है और वैसे 10 हजार अपात्र व्यक्तियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। जो लोग नोटिस पर जवाब दे दिये हंै उनकी जांच कराकर राशन कार्ड वापस लेने की कार्रवाई की जायेगी। जो सम्पन्न व्यक्ति नोटिस नहीं ले रहे हैं उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी तथा नीलाम पत्र वाद दायर कर उठाये गये खाद्यान्न की वसूली की जायेगी। बैठक में सभी एमओ सहित नूर आलम खां, अफरोज आलम, वसी अख्तर, जीतेन्द्र झा, जिला पार्षद नसीम अख्तर, प्रभा प्रवेश यादव, नसीमा खातुन, विकास कुमार, सुनील सिंह, प्रमोद कुमार, उमेश सिंह, सलाउदीन अयूबी, मिथिलेश कुमार, मो. मोईन रिजवान आदि मौजूद थे। रक्सौल के अनुश्रवण समिति की बैठक में उठा कई मुद्दा: रक्सौल। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ श्रीप्रकाश की अध्यक्षता में हुई । भाकपा के श्यामबिहारी तिवारी ने राशन कार्ड में योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस मामले में बताया गया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदकों से आरटीपीएस के तहत आवेदन लिया जाना है । किन्तु इसका सॉफ्टवेयर अभीतक प्राप्त नहीं हुआ है । शबनम आरा ने डीलर की कमी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। लालबाबू सिंह ने आदापुर के ठेलावेंडर पर केरोसिन उपभोक्ताओं के बीच नहीं वितरण करने का मुद्दा उठाया। मौके पर एडीएसओ नागेश्वर प्रसाद , एमओ विपिन कुमार , जग्रन्नाथ शर्मा , अरविन्द कुमार पांडेय, चंद्रकिशोर पाल सहित कई समिति सदस्य मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें