धारा 107 के बंध पत्र भरने को तिथि तय
बाराचकिया | निज संवाददाता अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न थाना में...

बाराचकिया | निज संवाददाता
अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न थाना में शिविर लगाकर धारा 107 के बंध पत्र भरने के लिए एसडीओ एस एस पांडेय के द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है।
एसडीओ एसएस पांडेय ने गुरुवार को बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों पर धारा 107 के कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। लोगों के सुविधा के थाना में बंध पत्र भरने के तिथि निर्धारित कर की गयी है। केसरिया थाना क्षेत्र में धारा 107 की कार्रवाई किए गए लोगों का बंध पत्र भरने के लिए गुरुवार को केसरिया थाना परिसर व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के लोगों के लिए डुमरियाघाट थाना परिसर में गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। दोनों थाना क्षेत्र में 21 सितंबर को पुन: शिविर लगेगा। कल्याणपुर व पीपरा थाना क्षेत्र के लोगों के धारा 107 के बंध पत्र के लिए 17 व 23 सितंबर, मेहसी व जयबजरंग ओपी क्षेत्र के लोगों के लिए 18 व 25 सितंबर, चकिया थाना क्षेत्र लोगों के लिए चकिया थाना 19 व 26 को व राजेपुर थाना क्षेत्र के लोगों के लिए राजेपुर थाना मे 20 को बंध पत्र भरा जाएगा।
