ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीक्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल होगा प्रमुख टॉस्क: डीएसपी

क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल होगा प्रमुख टॉस्क: डीएसपी

भारत नेपाल रक्सौल अनुमंडल में क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल पुलिस का प्रमुख टॉस्क होगा। उक्त बातें मंगलवार को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण के बाद दूसरे दिन नये डीएसपी सागर कुमार आईपीएस ने...

क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल होगा प्रमुख टॉस्क: डीएसपी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 09 Sep 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल रक्सौल अनुमंडल में क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल पुलिस का प्रमुख टॉस्क होगा। उक्त बातें मंगलवार को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण के बाद दूसरे दिन नये डीएसपी सागर कुमार आईपीएस ने प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्य करने का यह पहला अवसर है। परन्तु बिहार-झारखंड बॉर्डर पर कार्य करने के अनुभव का लाभ वे इंडो -नेपाल बॉर्डर वाले इस अनुमंडल में लेकर क्राइम कंट्रोल को अंजाम देने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण का टॉस्क तय कर अपराध पर नकेल कसा जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव को हर हाल में भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है । डीएसपी ने कहा कि बिहार पुलिस के सभी थानों का आधुनिकीकरण हो रहा है। इस मामले में रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के थाना का कुछ काम बाकी है। उसे भी पूरा कर पुलिस स्टेशन को साधन सम्पन्न कर सशक्त किया जायेगा। हा के दिनों में समाजिक स्तर पर बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुये थाने को सीएनएस सिस्टम से जोड़ने का कार्य संपन्न कराया जायेगा। ताकि साईवर क्राईम से आम लोगों को निजात लिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि औचक गस्ती, वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, जिससे की लोग जागरूक हो सके। साथ ही सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने व पुलिस पब्लिक रिलेशनशीप स्थापित कर एक बेहतर संबंध कायम कर लोगों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें