CPI M Meeting in Sidhwaliya Campaign for Bihar Assembly Elections ‘एनडीए से जनता का हो चुका मोहभंग, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCPI M Meeting in Sidhwaliya Campaign for Bihar Assembly Elections

‘एनडीए से जनता का हो चुका मोहभंग

तेतरिया के सिधवलिया में सीपीआईएम की पीपरा विधानसभा कमिटी की बैठक हुई। जमालूदीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कामरेड राजमंगल प्रसाद ने महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए चुनावी रणनीति साझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 12 Sep 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
‘एनडीए से जनता का हो चुका मोहभंग

तेतरिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के सिधवलिया में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को सीपीआईएम के पीपरा विधानसभा कमिटी की बैठक हुई। यह बैठक जमालूदीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को राज्य कमिटी सदस्य कामरेड राजमंगल प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए पीपरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ जीतों, विधायक बनाओं अभियान कार्यकर्ता चलाएं। इसके तहत मतदाताओं के घर घर जाकर एनडीए सरकार की विफलताओं को बतायें। साथ ही महागठबंधन की सरकार बनाने से होने वाले लाभ के बारे में बतावें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में लूट खसोट, महंगाई, भ्रष्टचार का सीमा पार कर गया है।

सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकताओं से चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लग जाने का आह्वान किया। जिला सचिव अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की हवा चल रही है। नीतीश, मोदी से युवाओं, छात्रों, किसानों, गरीबों का मोहभंग हो चुका है। मौके पर डीवाईएफआई के पूर्व राज्य अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, शंभू दास, पूर्व मुखिया अजय कुमार यादव, बिरेंद्र यादव, राजकिशोर प्रसाद, उमेश प्रसाद, फजले अहमद, इम्तेयाज अहमद, बिकी कुमार, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा, कमरुद्दीन अहमद, सतीश सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।