ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीन्यायालय की सुरक्षा के लिए बनेगी चहारदीवारी

न्यायालय की सुरक्षा के लिए बनेगी चहारदीवारी

ढाका अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा चाक चौबंद की जाएगी। इसको लेकर न्यायालय परिसर की चहारदीवारी कर सुरक्षित किया...

न्यायालय की सुरक्षा के लिए बनेगी चहारदीवारी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 01 Feb 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाका अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा चाक चौबंद की जाएगी। इसको लेकर न्यायालय परिसर की चहारदीवारी कर सुरक्षित किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे तथा इन्फास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को जिला जज श्री कृष्ण सिंह सेंगर, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने न्यायालय व न्यायालय परिसर का जायजा लिया तथा भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को चहारदीवारी कराने, चहारदीवारी के उपर कटीलें तार लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा के लिए इन्फास्ट्रक्चर बढ़ाने की आवश्यकता है। चहारदीवारी को लेकर इसकी मैपिंग करायी गयी है। चहारदीवारी के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे।

इससे आनेवाले दिनों में फायदे होंगे। विधिज्ञ संघ के सचिव बिनोद कुमार तिवारी ने जिला जज से कहा कि चहारदीवारी के बाद अधिवक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा।

इस मौके पर एसीजेएम डी एन भारद्वाज, एसडीजेएम अमरेन्द्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी टी के प्रसाद, एसडीओ ज्ञान प्रकाश, डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीसीएलआर राकेश रंजन, पीजीआरओ शिवशंकर पासवान, सीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, अधिवक्ता राजाराम, मणिभूषण सिंह, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें