ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीकोरोना टीका: 15 से 18 वर्ष के युवाओं का होगा सर्वे

कोरोना टीका: 15 से 18 वर्ष के युवाओं का होगा सर्वे

मोतिहारी | नगर संवाददाता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के...

कोरोना टीका: 15 से 18 वर्ष के युवाओं का होगा सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 28 Jan 2022 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी | नगर संवाददाता

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कड़ी में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग ने 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को घर-घर जाकर प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों का सर्वे भी किया जाएगा।

आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कराया जायेगा तथा 15 से 18 वर्ष के लाभार्थियों का सर्वे किया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन तथा जिला अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सभी योग्य वृद्धजनों, पेंशनरों (60 अथवा इससे अधिक आयुवर्ग) को प्रखंडवार तथा पंचायतवार रोस्टर तैयार कर उन्हें कोविड 19 के प्रिकॉशन डोज से टीकाकृत्त कराया जाय। सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया इसकी जानकारी दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें