ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरहमानिया नर्सिंग होम से हटाया कोरोना सेंटर

रहमानिया नर्सिंग होम से हटाया कोरोना सेंटर

मोतीहारी, नगर संवाददाता। कोरोना संकट के समय कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए...

रहमानिया नर्सिंग होम से हटाया  कोरोना सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 21 May 2022 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतीहारी, नगर संवाददाता। कोरोना संकट के समय कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जिला में सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल का चयन किया गया था। इसमें कोरोना संक्रमित के भर्ती से लेकर इलाज व मौत होने पर सभी सूचना को ऑन लाइन पोर्टल पर डालने के लिए निजी अस्पताल को जिला स्वास्थ्य विभाग से पासवर्ड दिया गया था।

बताया जाता है कि कोविड नियम के पालन के लिए गाइड लाइन भी बताया गया था। मगर शहर के रहमानिया नर्सिंग होम ने पूरी तरह नियम का पालन नहीं किया। कई मृतक का नाम पता सरकारी पोर्टल पर डालने में उदासीनता बरती गयी। जिसको लेकर सिविल सर्जन के द्वारा जांच कमेटी बनाई गई। जांच कमेटी की जांच के बाद रहमानिया नर्सिंग होम से तत्काल कोरोना सेंटर वापस ले लिया गया है। वहीं, जारी पासवर्ड भी वापस ले लिया गया है। जानकारी कोरोना नोडल अधिकार व एसीएमओ डॉ. कुमार रंजीत राय ने दी। बताया कि कोरोना संकट में बढ़ते मरीज के इलाज के लिये शहर के शरण नर्सिंग होम, रहमानिया नर्सिंग होम, मनी ट्रामा सेंटर, मदन राज नर्सिंग होम के अलावे रक्सौल में एक निजी नर्सिंग होम को लिया गया था। यहां कोरोना मरीज को सरकार के द्वारा निर्धारित रेट पर इलाज किया जाना था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें