सुगौली। निरीक्षण के दौरान सोमवार को सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने पीएचसी में गन्दगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने दवा भंडार,ओपीडी, इनडोर, आउटडोर आदि सभी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इन सभी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान गंदगी और फाइलों के सुनियोजित तरीके से नहीं रखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दवाओं के स्टोरकीपर सहित लेखापाल शिल्पी कुमार,ओपीडी में कार्यरत डॉ. विनयशंकर सिंह को भी कार्यालय को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रबंधक धर्मराज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को मरीजों को उपलब्ध कराने सहित अस्पताल परिसर की साफ सफाई बनाये रखें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखने की बात कही।
अगली स्टोरी