ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीसरकारी स्कूल से वंचित बच्चों का होगा नामांकन

सरकारी स्कूल से वंचित बच्चों का होगा नामांकन

रामगढ़वा | निज प्रतिनिधि कोरोना की लहर थमने के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की

सरकारी स्कूल से वंचित बच्चों का होगा नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 28 Nov 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़वा | निज प्रतिनिधि

कोरोना की लहर थमने के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने को देखते हुए अब स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का फिर से नामांकन करने की शिक्षा विभाग ने पहल की है।

इस पहल के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने अपने विद्यालय क्षेत्र में आने वाले गांवों में घर-घर जाकर स्कूल से वंचित बच्चों का सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के दौरान बच्चों के बारे में 24 कालम का फार्मेट भर कर शिक्षक उसे शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा करेंगे। सर्वे के आधार पर स्कूल से वंचित बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कक्षाओं में नामांकन किया जाएगा।

कोरोना के पहली तथा दूसरी लहर के कारण करीब डेढ़ साल तक बंद रहे स्कूल:कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर के कारण करीब डेढ़ साल तक स्कूल बंद रहे। कोरोना की लहर थमने के बाद अब स्कूल खुल गए हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई है।

प्रखंड बीआरपी मुकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल से बाहर रख गए तथा क्षितिज बच्चों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें