Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsChild Marriage Free India Campaign Spiritual Leader Calls for Awareness
बाल विवाह अभिशाप, इस पर रोक जरूरी : पीठाधीश्वर

बाल विवाह अभिशाप, इस पर रोक जरूरी : पीठाधीश्वर

संक्षेप: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने कहा कि बाल विवाह गंभीर सामाजिक समस्या है। यह बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है और कानूनन अपराध भी है। उन्होंने समाज से आग्रह...

Sun, 14 Sep 2025 01:07 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

अरेराज, निसं। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर धर्मगुरु महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने कहा कि बाल विवाह गंभीर सामाजिक समस्या है। यह न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को प्रभावित करती है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था ग्राम नियोजन केंद्र, चंपारण द्वारा चलाये जा रहे ‘जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर अरेराज में अभियान चलाया गया। पंचदशनाम जूना आखाड़ा के महामण्डलेश्वर व धर्मगुरु स्वामी रवि शंकर ने बिहार के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा समाज तभी सशक्त और स्वस्थ बन सकता है, जब हम बच्चों को उनके अधिकार प्रदान करें और उनकी उम्र से पहले विवाह जैसी कुप्रथा से उन्हें बचाएं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्वामी जी ने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास सीधे तौर पर प्रभावित होता है। भारतीय दंड संहिता और बाल संरक्षण अधिनियम के तहत भी बाल विवाह अपराध माना गया है, जिसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक रहना चाहिए। ग्राम नियोजन केंद्र के कार्यक्रम प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने बाल विवाह निषेध को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हम विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और कानूनी उपायों को लागू कर रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव-गांव में जागरूकता अभियान, पंचायत स्तर पर बैठकें, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। बच्चों और उनके अभिभावकों को उनके कानूनी अधिकार बता रहे हैं। ताकि वे स्वयं भी इसके खिलाफ आवाज उठा सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए आए शिवभक्त भी शामिल हुए।