नगर पंचायत के बाइस छठ घाटों पर तैयारी पूरी
अरेराज में छठ पूजा की तैयारी कार्यान्वयन में

अरेराज। सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज के पार्श्व में स्थित ऐतिहासिक पार्वती पोखर के मध्य स्थित सूर्य मंदिर में छठ व्रत को हर साल श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है। नगर पंचायत की ओर से छठ घाटों पर पर्व को लेकर तैयारी कोअंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्वती तालाब में हर वर्षकी तरह परम्परागत ढंग से सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। महामण्डलेश्वर महंत रविशंकर गिरि जी महाराज नेबताया कि बाबा सोमेश्वर नाथ के सान्निध्य में पार्वती तालाब पर छठ व्रत करने की परम्परा आदि काल से चली आरही है।अरेराज क्षेत्र से बाहर के भी वैसे श्रद्धालु है जो प्रतिवर्ष बाबा दरबार मे रात बिताकर सूर्यषष्ठी व्रत करने के लिए आते है।नगर पंचायत अरेराज क्षेत्र के चौदह वार्ड क्षेत्र के कुल 22 छठ घाटों पर व्रतियों को भरपूर सुविधा देने की तैयारी करलीगयीं है।मुख्य पार्षद रण्टू पांडेय उप मुख्य पार्षद अहमदअली आजाद व कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार ने सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि घर से लेकर घाट तक के लिए रौशनी का प्रबंध, छठ घाटो पर सफाई, रंग रोगन, शुद्धपेजल,ब्रैकेडिंग,गोताखोर बैनर , सहित घाट तकके पहुँचपथ को भी मोटरेबल बनाया गया है। सभी छठ घाटों पर चाय की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।मुख्यचौक अरेराज से सोमेश्वर पार्वती तालाब तक के मुख्य मार्ग के दोनों किनारे आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था कराई गई है। वार्ड पार्षद नारायण प्रसाद,नीकु पांडेय,स्वाति आनन्द,अंशु पांडेय,प्रभु प्रसाद,प्रमोद महतो, झुन्ना पांडेय,रविरंजन पांडेय,अवनीश कुमार,हरिनन्दन राम,दीपक शर्मा ,विजय शर्मा आदि ने बताया कि छठ घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है।
