ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीछठ पर्व के बाद ट्रेनों में यात्रियों की मारामारी

छठ पर्व के बाद ट्रेनों में यात्रियों की मारामारी

दिल्ली व अन्य महानगरों में जाने के लिए यात्रियों की पहुंच रही भीड़ -इस रूट की सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में है नो रूम की स्थिति -दो स्पेशल ट्रेनों में भ

छठ पर्व के बाद ट्रेनों में यात्रियों की मारामारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 21 Nov 2023 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी, निप्र। छठ पर्व में घर आये लोग अब वापस परदेश लौटने लगे हैं। इसको लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। सभी को सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। ट्रेन के स्टेशन पर अपराह्न करीब 1:15 बजे पहुंचते ही चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मच गयी। स्लीपर बॉगी में तो किसी प्रकार लोग चढ़ने में सफल हो गये। वहीं परेशानी जेनरल बोगी में यात्रा करने वालों को हुई। यहां सबसे अधिक भीड़ थी। भीड़ अधिक होने से कई लोग ट्रेन के जेनरल बोगी में नहीं चढ़ पाये। उनका कहना था कि अब वे आज रात में जाने वाली स्पेशल ट्रेन से जाने का प्रयास करेंगे।

सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए है मारामारी

सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी है। भीड़ का आलम यह है कि बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में बर्थ फुल है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि आज की तारीख में यहां भी सीट खाली नहीं है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस रूट से रेगुलर जाने वाली सप्तक्रांति, मिथिला, बांद्रा,सदभावना सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट फुल है। वहीं, 22 नवंबर को रात 2:30 बजे व दिन के 3:30 बजे मोतिहारी से खुलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में भी सीट फुल है। वहीं, 25 नवंबर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन में भी आरएसी की स्थिति है। जबकि 28 नवंबर को दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ईसी रेलवे ने इस बार छठ पर्व के मौके पर आने-जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के करीब साढ़े तीन सौ फेरे उपलब्ध कराये। जिसके कारण करीब साढ़े तीन लाख बर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराये गयेे। जिससे यात्रियों को काफी सहुलियत हुई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें