ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीचमकी बुखार को ले गांव में लगायी चौपाल

चमकी बुखार को ले गांव में लगायी चौपाल

चमकी बुखार से बचाव को लेकर पीएचसी के डॉक्टर बदरुद्दीन साबिर के नेतृत्व में उनकी टीम ने शनिवार को प्रखंड के पंचायत रामगढ़वा के चिकनी गांव के दलित टोली और अधकपरिया पंचायत के फुलवरिया गांव...

चमकी बुखार को ले गांव में लगायी चौपाल
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 23 Jun 2019 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चमकी बुखार को ले गांव में लगायी चौपाल

रामगढ़वा, चमकी बुखार, लगायी चौपाल

चमकी बुखार से बचाव को लेकर पीएचसी के डॉक्टर बदरुद्दीन साबिर के नेतृत्व में उनकी टीम ने शनिवार को प्रखंड के पंचायत रामगढ़वा के चिकनी गांव के दलित टोली और अधकपरिया पंचायत के फुलवरिया गांव में चौपाल लगाकर गांव के लोगों को जागरुक किया।

डॉ. साबिर के द्वारा चौपाल के माध्यम से महिलाओं और पुरुषों को इस बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। बीमारी की पहचान व पहचान होने पर क्या करना चाहिए ,बताया गया । फार्मासिस्ट महम्द ज्याउल हक व यूनिसेफ़ के युनूस अंसारी के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि अपने बच्चों को साफ सफाई से रखें । बिना खाए पिए धूप में न खेलने दें। रात में भर पेट भोजन कराकर ही बच्चों को सुलाएं।

मौके पर वार्ड सदस्य अनिता देवी, रामरती देवी, सुमन कुमारी, ललित कुमारी, रागिनी देवी,नूरसबा खातून, रेश्मी देवी, मनोज कुमार , इस्रायल मियां, रामायण पासवान, ओमप्रकाश यादव, कमलेश यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें