यूरिया वितरण में पुलिस से असामाजिक तत्वों ने की हाथापाई, एक गिरफ्तार
तुरकौलिया के इफको बाजार में यूरिया बीज वितरण के दौरान हंगामा हुआ। कुछ असामाजिक तत्व इफको के संचालक के कमरे में घुसकर बवाल करने लगे। पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। दो युवक...

तुरकौलिया, निसं। तुरकौलिया बोरिंग चौक स्थित इफको बाजार में यूरिया बीज वितरण के दौरान काफ़ी हंगामा हो गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व इफको के संचालक सुबोध कुमार के रूम में घुसकर हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे दरोगा रविरंजन कुमार भीड़ को समझाने लगे। इसी दौरान भीड़ से दो युवक सिपाही विकास कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए वर्दी पकड़ कर खींचने लगे। पुलिस बलों के साथ उक्त दोनों युवक मारपीट पर उतारू थे। अन्य पुलिस बल के पहुंचने पर भीड़ तीतर बितर हुई। पुलिस कर्मियों के साथ हाथपायी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया गया ।
वह चरगाहा का तबरेज आलम है। उसने बताया कि उसके साथ निमुईया के शिव सिंह के पुत्र रौशन कुमार पुलिस बल के साथ हाथपायी की है। मामले में दारोगा रविरंजन कुमार ने खुद के बयान पर एफ आई आर दर्ज कराया है। जिसमें पकड़े गये युवक तबरेज व उसके भागे हुए साथी रौशन को नामजद किया गया है। अज्ञात करीब तीन दर्जन आरोपित हैं। मालूम हो कि यूरिया वितरण के दौरान इफको बाजार मे सैकड़ों की तादाद मे लोग इकट्ठा हो गए थे। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




