सावन की तीसरी सोमवारी बैकुंठ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सावन की तीसरे सोमवारी को त्रिमूर्ति बाबा बैकुंठ धाम में जलाभिषेक के लिए भीड़ ने पुलिस और दंडाधिकारियों को मुश्किल में डाल दिया। महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी और कई महिलाओं की गायब हो गईं। गर्मी...
आदापुर, निजप्रतिनिधि। सावन की तीसरे सोमवारी को त्रिमूर्ति बाबा बैकुंठ धाम में ढाई बजे से मंदिर का पट्ट खुलते ही जलाभिषेक शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने के कारण बास बल्ला लगाया गया बैरिकेडिंग टूट गया। मंदिर से दो किलोमीटर दूर तक जाम होने से पुलिस व दंडाधिकारी को एक दो किलोमीटर दूर अपने वाहन को छोड़कर मेला पैदल चलकर आना पड़ा। जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ में पुरुष से अधिक महिलाओं की संख्या थी। इस भीड़ में कई महिलाओं की मंगल सूत्र, बैग पर्स आदि गायब हो गया। कई महिला रोती बिलखती मंदिर परिसर से निकाली । इस दौरान पड़ोसी देश नेपाल से अधिक संख्या में श्रद्धालु पंहुचे थे। वही नेपाल के हथौड़ा से आय श्रद्धालुओं के भीड़ से पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। गर्मी से श्रद्धालु पानी के लिए काफी परेशान दिखे। मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीण बताते हैं कि मेले में श्रद्धालु देर रात से डीजे की धुन पर नाचते गाते आना शुरू कर दिए थे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी धमेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें मेन रोड से मेला परिसर तक पंहुचने में डेढ़ पौने दो घंटे लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।