रेलवे पार्सल में सीबीआई छापेमारी से मचा हड़कंप
रक्सौल रेलवे पार्सल कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। बुकिंग क्लर्क विरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिससे अन्य कर्मचारी फरार हो गए। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के संबंध में एक फरार...

रक्सौल, हिन्दस्तान संवाददाता। पटना से आये सीबीआई टीम के रेलवे पार्सल में अचानक छापेमारी व बुकिंग क्लर्क विरेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पार्सल के अन्य कर्मचारी फरार हो गये। उधर अन्य कार्यालय का दरवाजा बंद होने लगा। रेल अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। छापेमारी के डर से रेलकर्मी दुबकने लगे। इस दौरान सीबीआई टीम गिरफ्तार पार्सल बुकिंग क्लर्क को लेकर एसएम कार्यालय पहुंची जहां उससे सघन पूछताछ की। रेल पार्सल में होने वाले भ्रष्टाचार में लिपट एक फरार कर्मी की खोज की जाने लगी। वह पार्सलकर्मी कौन था। छापेमारी के बाद अचानक पार्सल कार्यालय को बंद कर सभीकर्मी निकल गये।
कोई पर्सलकर्मी नहीं था जो सीबीआई टीम को विभिन्न बिंदुओं पर सहयोग कर सके। रेल पार्सल में सीबीआई की छापेमारी की खबर फैलते ही रेल के सभी विभागों में रिकॉर्ड के साथ अकाउंट ठीक करते देखे गये। जबकि बहुत सारे कार्यालय बंद करके फरार हो गये। वैसे भी पूर्व से रक्सौल पार्सल घर भ्रष्टाचार के आरोप में घिरा हुआ है। इस गिरफ्तारी के पूर्व कृष्ण कुमार ठाकुर नामक एक पार्सल बुकिंग क्लर्क को सीबीआई ने घुस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। यही नहीं पिछले वर्ष गिरफ्तार वाणिज्य अधीक्षक मानिकचंद को चाइनीज ई सिगरेट तस्करी मामले में मौखिक तौर पर निलंबित भी किया जा चुका है। उसके पूर्व भी कस्टम छापेमारी में कई बार पार्सल घर से बुकिंग के लिये रखे लाखों के तस्करी का माल बरामद किया जा चुका है। इस भ्रष्टाचार में रेल के भी बड़े अधिकारियों के संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा रही है। सीबीआई यह भी पता लगाने में जुटी है कि वैसे कौन कौन अधिकारी है जिनके पास गिरफ्तार वाणिज्य अधीक्षक को संरक्षण देकर पार्सल से उगाही किये जाने वाले रिश्वत का पैसा पहुंचता था। यदि इसकी गंभीरता से जांच हुयी तो बड़े भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




