प्रेमिका को चलती ट्रेन से फेंकने वाले प्रेमी पर केस
रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। चलती ट्रेन से प्रेमिका को हत्या की नीयत से फेंकने के...

रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। चलती ट्रेन से प्रेमिका को हत्या की नीयत से फेंकने के मामले में प्रेमी मो शाहबाज पर रक्सौल रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर घायल इलाजरत प्रेमिका के फर्द बयान पर दर्ज की गयीहै। इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने रविवार को की।
उन्होंने बताया कि घायल पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उसका प्रेम प्रसंग बड़की चांद मोहन ग्राम निवासी मो शहबाज के साथ पिछले डेढ़ वर्ष से चल रह था। इस बीच वह अपने प्रेमी के साथ विगत 17 फरवरी को मुम्बई चली गयी थी। वापस दोनों मुम्बई से रक्सौल आये व 11 मार्च को ट्रेन पकड़ कर घर जा रहे थे। जब ट्रेन आदापुर से ज्योंही खुली व रफ्तार पकड़ी उसके प्रेमी शहबाज ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। रेल थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया कि पीड़िता को तत्काल जन सहयोग से इलाज के लिये आदापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश आने पर पीड़िता ने आप बीती बयान दर्ज करा कर मामले का खुलासा किया।
