ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीआतंकी हमले के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च

आतंकी हमले के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च

सेंट्रल स्कूल की ओर से निकाले गये कैंडिल मार्च का नेतृत्व स्कूल के निदेशक रवि सिंह कर रहे थे। इसमें जिलाध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता, डॉ आरके दुबे, दीपेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे। उधर सर्वदलीय...

आतंकी हमले के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 17 Feb 2019 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट्रल स्कूल की ओर से निकाले गये कैंडिल मार्च का नेतृत्व स्कूल के निदेशक रवि सिंह कर रहे थे। इसमें जिलाध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता, डॉ आरके दुबे, दीपेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे। उधर सर्वदलीय मोर्चा की ओर से कैंडिल मार्च निकाल कर पीताम्बर चौक पर आतंवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामशरण यादव,जदयू के प्रदेश नेता वसील अहमद खान उधर करनी सेना के युवकों ने भी कैंडिल मार्च निकाला।

बाराचकिया। आतंकी हमले में मारे गए वीर शहीदों को पत्रकारों ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में गांधी मैदान में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में संजय सिंह, रबिन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे।

आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया : मधुबन। आतंकी हमले के विरोध में मधुबन की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें शनिवार को बंद रही। व्यवसायी संघ व मुखिया संघ सहित कई स्कूलों के बच्चों ने आक्रोश मार्च निकाला।

फेनहारा । पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में लोगों में आक्रोश दिखा। बड़ी संख्या में नौजवानों ने प्रदर्शन करते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला। निसं

चिरैया । सीआरपीएफ जवानों पर किए गए हमले के विरुद्ध चिरैया बाजार के व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकानों को स्वत: स्फूर्त बन्द कर रैली निकाली। पूर्व मुखिया राकेश कुमार एवं नवयुवक व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।

वीर सपूतों को सदर अस्पताल में दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुन: शाम में डा. अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कैंडिल जला कर स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी । मौके परसदर अस्पताल के अधीक्षक डा. केएन गुप्ता,एसीएमओ डा. शकुंतला सिंह, डीपीएम अमित अचल, स्टोर कीपर व्रजभूषण प्रसाद, संजय यादव,धर्मेन्द सिंह, नसर आलम, विनय कुमार, अर्पण कुमार, संजय सिन्हा, जितेन्द्र मिश्र, रविन्द्र मिश्र सहित एनएम स्कूल की छात्राएं सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

विरोध में नीमा का कैंडिल मार्च

मोतिहारी। आतंकी हमले के विरोध में नीमा 2 के अध्यक्ष डा. एमयू अख्तर के नेतृत्व में गांधी चौक से गांधी संग्राहालय तक कैंडिल मार्च निकाली गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें