जिले के विभन्नि स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया था । इन शिविरों में योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके बताये गये ।
मुख्य कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के द्वारा नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था । विभन्नि आसनों का प्रशक्षिण देते किरण शर्मा ने अनुलोम-विलोम व मंडूकासन सहित सभी प्रकार के प्राणायाम व आसनों का प्रशक्षिण दिया गया। सहायक योग शक्षिकिा धीरा गुप्ता ने भी शिविर संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन वेदप्रकाश व धन्यवाद ज्ञापन नंदलाल यादव ने किया। इस अवसर पर नीता श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री लालबाबू प्रसाद, वसंत कुमार, शांति सन्हिा, आशा सिंह, गौरीशंकर प्रसाद, निशेष वासव, मंजू वर्मा व रेणुका सहित अनेक उपस्थित थे। इधर
छोटा बरियारपुर स्थित वेद वद्यिालय में योग शिविर की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश ध्रुवदेव पाण्डेय ने किया। मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ,सत्यानन्द योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा.ब्रजेश्वर मश्रि ,योग प्रशक्षिकिा नीतू सिंह एवं प्रियंका झा ,सुधीर दत्त पाराशर, सुधाकर पाण्डेय,रुपेश ओझा,विकास पाण्डेय, राजन पाण्डेय,कुन्दन पाठक, सुजीत मश्रि,कुमारी पूनम,गायत्री पाण्डेय, सुनिल उपाध्याय,अरुण तिवारी, अभिषेक कुमार,शैलेन्द्र गिरि, प्रो. अरवन्दि कुमार त्रिपाठी आदि थे।
एसएसबी ने भी लगाया योग शिविर:
वहीं एसएसबी के द्वारा पीपराकोठी में योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का संचालन डप्टिी कमाण्डेंट विजय कु मार इस्सेर ने किया। इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि योग शिविर में एसएसबी अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल थे। शक्षिण संस्थानों में भी कराया गया योग: वहीं भुवन मालती शक्षिक प्रशक्षिण महावद्यिालय में आयोजित योग शिविर में छात्र-छात्राओं को योग का वस्तिृत प्रशक्षिण देकर स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी दी गयी। इधर सीटी पब्लिक स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रो. सीबी प्रसाद आदि थे।