ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीउर्दू की अनिवार्यता को लेकर अभियान

उर्दू की अनिवार्यता को लेकर अभियान

मैट्रिक के पाठ्यक्रम में उर्दू को अनिवार्य विषय के रूप में बरकरार रखने की माँग को लेकर ऑल बिहार उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार विधिवत आंदोलन की शुरूआत की।हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए मंगल...

उर्दू की अनिवार्यता को लेकर अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 14 Sep 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक के पाठ्यक्रम में उर्दू को अनिवार्य विषय के रूप में बरकरार रखने की माँग को लेकर ऑल बिहार उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार विधिवत आंदोलन की शुरूआत की।हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए मंगल सेमेनरी के प्रभारी प्राचार्य नजीउल्लाह खां ने कहा कि अधिकारों की रक्षा के शिक्षा और संघर्ष बेहद ज़रूरी है। उन्होंने उर्दू की हिफाजत के लोकतांत्रिक तरीके से जन आंदोलन पर जोर दिया। वहीं तारिक अनवर चम्पारणी ने कहा कि मैट्रिक परिक्षा में उर्दू विषय की अनिवार्यता समाप्त करने का फैसला नीतिगत है। इस लिए इस मुहिम को पॉलिटिकल स्तर पर टेकल करना चाहिए। श्री चम्पारणी इस क्रम में सरकार। नुमाइंदों को अपनी मांगों पर आधारित ज्ञापन सौंपा जाए। वहीं सहयोग संगठन के अध्यक्ष अनीसुर्रहमान ने कहा कि उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी ज़बान है। इसकी अनिवार्यता खत्म करना उर्दू आबादी के साथ नाइंसाफी है। कोषाध्यक्ष फिरोज आलम ने कहा कि उर्दू भाषा से हमारी संस्कृति जुड़ी है। मौके पर मेहरे आलम रजी हैदर, कैसर खां, अब्दुल अजीज, कलीमुल्लाह कलीम, मेहरे आलम, फिरोज आलम, ओजैर सालिम, मो. सनाउल्लाह आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. अकील अहमद व संचालन जिलाध्यक्ष नईमुद्दीन सल्फी ने की। मौके पर मोहम्मद सैफुल इस्लाम, माहताब आलम, मो. कामरान, मो. समी अख्तर, शाहिद एक्बाल सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे

डीएम को दिया आवेदन:

अरेराज। 2009 व 2011 के होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थियों ने रविवार को स्थानीय सरस्वती मंदिर में बैठक किया। बैठक करने के बाद अभ्यर्थियों ने डीएम को आवेदन देने का निर्णय लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें