ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीछतौनी चौक पर नहीं थे रोज की तरह खरीदार

छतौनी चौक पर नहीं थे रोज की तरह खरीदार

छतौनी चौक स्थित किराना दुकानों पर खरीदार नहीं दिखे। अन्य दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा था। समय था शानिवार दोपहर 2 बजे का । दुकानदारों में भी कोरोना वायरस का खौफ स्पष्ट दिख रहा...

छतौनी चौक पर नहीं थे रोज की तरह खरीदार
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 21 Mar 2020 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

छतौनी चौक स्थित किराना दुकानों पर खरीदार नहीं दिखे। अन्य दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा था। समय था शानिवार दोपहर 2 बजे का । दुकानदारों में भी कोरोना वायरस का खौफ स्पष्ट दिख रहा था।

रविवार को जनता कफ्र्यू को लेकर लोग आपस में चर्चा करते दिखे। आम लोग इस जनता कफ्र्यू को देशहित में मान रहे हैं। दवा दुकानदार सुनील कुमार कहते हैं कि देशहित में यह बंदी जरूरी है। जरूरत की दवा के लिए कोई उपाय होगा। वहीं किराना दुकानदार गौरीशंकर कहते हंै कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंदी की 100 प्रतिशत तैयारी है। आम दिनों की तरह राशन के लिए कम लोग आ रहे हैं। संगठन वालों के द्वारा रविवार को घरों से बाहर नहीं निकलने कर लिए प्रचार कराया जा रहा है। जनता कफ्र्यू के प्रति आम लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता देखी गयी। लोगों ने समर्थन व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें