ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीदिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस कोटवा थाने के एनएच 28 पर गढ़वा - खजुरिया चौक के समीप मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। बस का चालक स्टीयरिंग...

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 30 Oct 2019 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस कोटवा थाने के एनएच 28 पर गढ़वा - खजुरिया चौक के समीप मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। बस का चालक स्टीयरिंग में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्टीयरिंग में फंसे चालक को ग्रामीणों ने निकाल कर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। बस में सवार दर्जनों यात्रियों को चोट लगने की बात बतायी जा रही है। बस चालक राजेन्द्र प्रसाद दिल्ली का निवासी बताया जाता है। आशोक ट्रैवेल्स नामक बस में लगभग 100 की संख्या में यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक एक लेन का यातायात बाधित भी हो गया जिसे जल्द ही सुचारु कर दिया गया। पुलिस की मदद से बस को सड़क किनारे करवाया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बस यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त बस जब्त कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें