ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीट्रेन से पौने दो लाख की काली मिर्च जब्त

ट्रेन से पौने दो लाख की काली मिर्च जब्त

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता प्लेटफार्म नम्बर तीन पर खड़ी रक्सौल नरकटियागंज सवारी ट्रेन में...

ट्रेन से पौने दो लाख की काली मिर्च जब्त
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 27 Jan 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल | हिन्दुस्तान संवाददाता

प्लेटफार्म नम्बर तीन पर खड़ी रक्सौल नरकटियागंज सवारी ट्रेन में आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप व रेल थानाध्क्ष पंकज कुमार दास, एसएसबी 47 नाम बटालियन के संयुक्त छापेमारी में लगभग पौने दो लाख मूल्य की तस्करी के विदेशी कालीमिर्च बरामद किया गया।

कालीमिर्च को अलग अलग बोरी में बांध कर ट्रेन संख्या 05542 के कोच संख्या ईसी 21505 व ईसी 21506 में लावारिस स्थिति में छिपा कर रखे गये थे। बरामद विदेशी कालीमिर्च के बारे को ट्रेन के नीचे उतरवाकर खोल कर देखा गया तो कुल 350 किलोग्राम विदेशी काली मिर्च पाया गया । जिसका अनुमानित कीमत 500 रुपये प्रति किलोग्राम के मुताबिक कुल अनुमानित कीमत एक लाख पचहत्तर हजार रुपये आंकी गयी है। बरामद किये गये काली मिर्च के संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछ-ताछ की गयी तो किसी ने स्वीकार नहीं किया। किसी अज्ञात यात्री ने ट्रेन में रख कर बाहर चला गया है। बरामद कालीमिर्च को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए उसे रक्सौल कस्टम को सौंप दिया गया। छापेमारी व बरामदगी के बाद सीमा शहर में सक्रिय विदेशी कालीमिर्च तस्करों में खलबली मच गयी है। पुलिस के पूछताछ में तस्करों ने मुख्य धंधेबाजों को नाम का खुलासा किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें