‘लोग पसंद नहीं कर रहे राहुल की यात्रा
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप है। बिहार के लोग इस यात्रा को पसंद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री...

मोतिहारी, एक संवाददाता। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप है। बिहार के लोग आरजेडी व कांग्रेस की इस यात्रा को पसंद नहीं कर रहे हैं। यात्रा में आरजेडी व कांग्रेस में टिकट के दावेदार लोग अपने समर्थकों को लेकर भीड़ जुटा रहे हैं। स्टेशन रोड के गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी खुद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं मान रहे हैं। इससे तेजस्वी यादव के ख्वाब अधूरे हो गए हैं।
शाहनवाज ने कहा कि बिहार का अपमान करनेवाले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे नेता भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वैसे नेता जो अपने को टिकट का दावेदार समझते हैं, समर्थकों के साथ सभा में भीड़ जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा पूरी तरह फ्लॉप है। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उपमेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मोहिबुल हक, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुधांशु रंजन, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




