बाइक की ठोकर से युवक जख्मी
ढाका घोड़ासहन रोड पर राजेपुर कोल्ड स्टोरेज के पास एक युवक गोविन्दा कुमार बाइक की ठोकर से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बाइक चालक शेख अफजल अली को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका घोड़ासहन रोड में राजेपुर कोल्ड स्टोरेज के समीप बाइक की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक बिसरहिया गांव निवासी गोविन्दा कुमार है। वह घर से अपने दुकान जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बाइक सहित बाइक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बाइक चालक बंजरिया थाना क्षेत्र के शिशवा गांव निवासी शेख अफजल अली है। मेडिकल जांच में पकड़े गए बाइक चालक में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले में जख्मी के पिता श्यामलाल ठाकुर ने बाइक चालक के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बाइक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।