Biker Dies in Fatal Accident Near Mashrioliya Math Motihari अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई,युवक की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBiker Dies in Fatal Accident Near Mashrioliya Math Motihari

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई,युवक की मौत

मोतिहारी के ढाका मुख्य पथ पर एक बाइक तेज गति से चलाते हुए अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई, जिससे 27 वर्षीय मृत्युंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बाइक की सर्विसिंग के बाद घर लौट रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 10 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई,युवक की मौत

चिरैया, निज संवाददाता। मोतिहारी -ढाका मुख्य पथ में मश्रिौलिया मठ के समीप द्रुत गति से आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण बाइक पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के सरूफ़ा गांव निवासी योगी सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार (27) के रूप में हुई है। घटना के समय वह मोतिहारी से बाइक की सर्विसिंग करा अपने घर लौट रहा था। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में वह बाइक तीव्र गति से चला रहा था। जिसके कारण उक्त स्थल पर पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।