ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमोतिहारी से दिल्ली के लिए ‘बिहारी तरकारीआपूर्ति पर लगा ब्रेक

मोतिहारी से दिल्ली के लिए ‘बिहारी तरकारीआपूर्ति पर लगा ब्रेक

मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले से दिल्ली के लिए जा रही हरी सब्जी पर ब्रेक...

मोतिहारी से दिल्ली के लिए ‘बिहारी तरकारीआपूर्ति पर लगा ब्रेक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 27 Apr 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले से दिल्ली के लिए जा रही हरी सब्जी पर ब्रेक लग गया है। विगत एक हफ्ते से हरी सब्जी की सप्लाई रोक दी गयी है। कोरोना लहर में सब्जी की आपूर्ति भेंट चढ़ गयी है। अब लोकल बाजार में किसानों से सब्जी की खरीदारी कर आपूर्ति की जा रही है। सब्जी की सप्लाई ठप पड़ने से किसानों को पहले जैसी कीमत नहीं मिल पा रही है।

प्रति सप्ताह दिल्ली जा रही थी 20 टन से ज्यादा हरी सब्जी

जिले से प्रति सप्ताह 20 टन से ज्यादा हरी सब्जी दिल्ली भेजी जा रही थी। सब्जी आपूर्ति के बाद किसानों को उनके खाते में नियमित भुगतान किया जा रहा था। लेकिन दिल्ली में कोरोना की जबर्दस्त लहर चलने से हरी सब्जी की आपूर्ति रोक दी गयी है। विगत 18 फरवरी से दिल्ली को हरी सब्जी की सप्लाई शुरू की गयी थी। प्रत्येक सप्ताह एक ट्रक सब्जी भेजी जा रही थी। लेकिन अप्रैल से इसकी आपूर्ति रोक दी गयी है।

मदर डेयरी से हुआ था सब्जी आपूर्ति का करार

तिरहुत वेज यूनियन के द्वारा मदर डेयरी से हरी सब्जी आपूर्ति का करार हुआ था। जिसके तहत सब्जी की सप्लाई की जा रही थी। ‘बिहारी तरकारी ब्रांडेड नाम से दिल्ली में मोतिहारी की सब्जी बिक रही थी। बिहार की तरकारी को हर थाली तक परोसने की तैयारी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण से उपजे हालात ने सब्जी आपूर्ति पर ब्रेक लगा दिया है।

तिरहुत वेज यूनियन से जुड़े हैं पांच हजार किसान

तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ से करीब पांच हजार किसान रजिस्टर्ड हैं। इन किसानों के खेत में उगायी गयी हरी सब्जी को खरीदकर यूनियन के माध्यम से आपूर्ति की जा रही थी। अब सब्जी की आपूर्ति ठप पड़ने से किसानों की सब्जी खरीदकर लोकल बाजार में पांच से दस टन सब्जी की आपूर्ति की जा रही है।

तिरहुत वेज यूनियन से जुड़े हैं पांच जिले

तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ के चेयरमैन अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि तिरहुत वेज यूनियन से राज्य के पांच जिले जुड़े हैं। इसमें पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी जिला शामिल है।

कहते हैं अधिकारी

तिरहुत वेज यूनियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह डीसीओ नयन प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल दिल्ली के लिए सब्जी आपूर्ति को रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर सब्जी की आपूर्ति की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े