Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMismanagement of Rice Procurement Alleged Against Kudarkat PACS Chairman

छौड़ादानो के कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

मोतिहारी में धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरतने के आरोप, एफआईआर दर्ज कराया गया है। पैक्स अध्यक्ष को 145.4 एमटी धान आपूर्ति करनी बाकी है, जिसमें से पैक्स गोदाम में शून्य मात्रा पाई गई।

छौड़ादानो के कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 05:46 PM
हमें फॉलो करें

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छौड़ादानो प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोपाल कुमार ने कुदरकट पैक्स अध्यक्ष राम विनय प्रसाद के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरतने के आरोप को लेकर सोमवार को एफआईआर दर्ज करायी है। बिहार राज्य खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में कुदरकट पैक्स अध्यक्ष की ओर से कुल 469.70 एमटी धान क्रय किया गया था। जिसका समतुल्य सीएमआर 319.4 एमटी बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की जानी थी। कुदरकट पैक्स अभी तक मात्र 174 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की गई। अभी भी 145.4 एमटी सीएमआर का आपूर्ति करना शेष बचा हुआ है। तीन माह से कुदरकट पैक्स अध्यक्ष को पत्राचार, दूरभाष व व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की ओर से सीएमआर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया लेकिन पैक्स अध्यक्ष लापरवाही बरतते रहे। एसडीओ रक्सौल ने 27 जुलाई, 29 जुलाई व 31 जुलाई को समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित होने के लिए पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया था। पैक्स अध्यक्ष इन बैठकों में उपस्थित नहीं हुए। इस पर एसडीओ रक्सौल ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छोडादानों को पैक्स के भौतिक जांच का निर्देश दिया । सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने भौतिक जांच में पैक्स गोदाम में धान की मात्रा शून्य पाई । जबकि पैक्स गोदाम में 258.575 एमटी धान होना चाहिए था। अपनी जांच प्रतिवेदन में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छौडादानो ने पैक्स अध्यक्ष पर 258.575 एमटी धान के गबन का प्रतिवेदन दिया गया है जिसकी कुल राशि लगभग 5644692 रुपये बताई गई है। सरकारी राशि के गबन को बनाकर कुदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी छौड़ादानो ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें