छौड़ादानो, निज संवाददाता। साईबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार मणिभूषण राम उर्फ भूषण राम छौड़ादानो थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी है। वह तीन भाई है। जिसमें भूषण राम दूसरे स्थान पर मंझला भाई है। उसके दोनों भाई मेहनत मजदूरी करके पुश्तैनी धंधे से अपना जीवन यापन करते हैं। भूषण राम भी पहले भाईयों के साथ मेहनत मजदूरी करता था। इधर कुछ वर्षों से उसने अमीर बनने का सपना देखना शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि भूषण राम बातचीत में बताया करता था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। क्योंकि वह डायरेक्ट किसी मामले में संलिप्त नहीं था। इसी बीच लोगों को पता चला कि वह पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूटपाट करने के मामले में शामिल था। उसके बाद छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बेला रोड में हुई लूटपाट में भी वह शामिल था। छौड़ादानो थाना क्षेत्र में हुई बाईक लूट में भी पुलिस भूषण राम को तलाश रही थी। लखौरा थाना क्षेत्र से शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद वह जेल भी गया था। उसके बाद बंजरिया थाना क्षेत्र एवं कहीं और जगह के कुछ संदिग्ध युवकों का उसके घर आना-जाना बढ़ गया। वह लोगों को बताया करता था कि उसके खाते में विदेश से पैसा आता है। रोज शाम को वह कैश निकाल कर सीडीएम के माध्यम से फोन पर बताये गये खाते में जमा करा देता था। जिसके बदले में उसे आठ प्रतिशत कमीशन मिलता था। आज भी उसके दोनों भाई अपनी पुश्तैनी ईंट एवं एस्बेस्टस से निर्मित घर में गुजर बसर कर रहे हैं।